Abhi Bharat

बेगूसराय : चंवर में मिला कोर्ट के मुंशी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेगूसराय || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा चंवर में एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान सिविल कोर्ट में कार्यरत मुंशी शिवेश समदर्शी के रूप में हुई. वहीं शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.

बता दें कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सुबह में संत नगर बड़ी एघू वार्ड नंबर 45 निवासी भवेश कुमार पिता मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने सूचना दी की उनका भाई शिवेश समदर्शी बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे से गायब है. वह अपनी मोटरसाइकिल से व्यवहार न्यायालय बेगूसराय के लिए निकला था जो अब तक घर वापस नहीं पहुंचा है. उसके मोबाइल पर कॉल लगाने पर रिंग भी हो रहा है, परन्तु फोन रिसिव नहीं कर रहा है. वहीं सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ सूचक भवेश कुमार को साथ लेते हुए उनके भाई के मोबाइल नंबर का लोकेशन करने की कोशिश की जाने लगी कि उसी दौरान फिर से सूचना मिली कि सूजा चंवर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष लोहियानगर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ सूचनानुसार सूचक को साथ लेते हुए सूजा चंवर स्थित घटनास्थल के पास पहुंचे तो पहले से वहां कुछ ग्रामीण लोग मौजूद थे. शव की शिनाख्त कराने पर सूचक के द्वारा हीं शव की पहचान अपने सगे भाई शिवेश समदर्शी उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या की गई है.

वहीं मौके पर एसपी मनीष, सदर डीएसपी सुबोध कुमार व एफएसएल की टीम ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है, घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित की जा रही है. कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे अपराधी जल्द हीं पकड़े जाएंगे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply