Abhi Bharat

समस्तीपुर : शिक्षिका पत्नी का किसी अन्य से अवैध संबंध होने के शक में पति ने की हत्या

समस्तीपुर || जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाहा निवासी शिक्षिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के पति और ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गत 24 दिसंबर की अहले सुबह शिक्षिका मनीषा कुमारी की अपने हीं ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा आज पुलिस ने कर लिया है और इस वारदात में शामिल पति और ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शिक्षिका सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत एक विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर कार्य कर रही थी और वहीं किराए के मकान में रह रही थी. उन्होंने बताया कि पति को शंका हुई कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद पति ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा और पिस्तौल की खरीदारी की. डीएसपी ने आगे बताया के शिक्षिका के कत्ल से पूर्व उसकी हत्या को दूसरा रूप देने के लिए थाना में आवेदन दिया गया, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की गई. उन्होंने आगे बताया कि रचे गए षड्यंत्र के मुताबिक मृतका के पति ने 24 दिसंबर की अहले सुबह खरीदे गए पिस्तौल से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और इसे जमीनी विवाद में हत्या का रूप दे दिया.

वहीं पुलिस में अनुसंधान के क्रम में इसका खुलासा करते हुए पति अवनीश कुमार ससुर नरेश शाह समेत पांच लोगों की गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं हत्या में प्रयोग में लाए गए पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की करवाई शुरू कर दी गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply