Abhi Bharat

बेगूसराय : सिउरी बगीचा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, देसी कट्टा-कारतूस एवं अंगूठी बरामद

बेगूसराय || जिले के मंझौल थाना क्षेत्र के राजपुर घाट स्थित सिउरी बगीचा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. वहीं शव के समीप एक देसी कट्टा, एक कारतूस के साथ साथ एक अंगूठी पाई गई.

बताया जाता है कि मंझौल थाना को शनिवार की सुबह में एक सूचना मिली कि मंझौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजपुर घाट सिउरी बगीचा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके निकट एक देसी कट्टा, एक कारतूस एवं एक अंगूठी भी पड़ा हुआ है. सूचना प्राप्त होते ही अविलंब मंझौल थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल पुलिस टीम के द्वारा राजपुर घाट सिउरी बगीचा रिथित स्थल के पास पहुचकर जांच पड़ताल की गयी. पुलिस टीम के द्वारा आसपास उपस्थित स्थानीय लोगो से मृतक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर किसी के द्वारा पहचान व शिनाख्त नहीं की गयी. घटना के संबंध में कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता सका.

गौरतलब है कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि एसपी मनीष घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे. फिलवक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में मंझौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी बिन्दुओं पर छानबीन करते हुए दोषी की खोजबीन शुरु कर दी गई है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply