कैमूर : एनएच 2 के बगल से अधमरी हालत में मिली महिला, गंभीर हालत में बनारस रेफर
कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के एनएच 2 पास से अधमरी हालत में पुलिस ने एक महिला को बरामद किया है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत में महिला को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं इस मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि मोहनिया डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि उसरी जायका रेस्टोरेंट के पास एक महिला अधमरी हालत में पड़ी हुई है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो अज्ञात महिला को जख्मी हालत में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, महिला कुछ बताने में असमर्थ है. वहीं महिला द्वारा बार बार पूछा जा रहा है कि मेरा बेटा कहां है जिसे देखकर यह संदेह जताया जा रहा है कि महिला के साथ कुछ अप्रिय घटना हुई है, जिसमें पुलिस का शक उसके पति पर भी जा रहा है, या कोई महिला का या अन्य किसी कारण से भी महिला का यह हाल है. महिला के शरीर पर मारपीट करने से घायल होने का निशान हैं.
फिलहाल, पुलिस महिला को पुलिसे की देख रख में इलाज करा रही है और अपनी ओर से पूरी कोशिश के साथ जांच की जा रही है. अब महिला के पूरी तरह से होश आने के बाद हीं पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).