Abhi Bharat

गोपालगंज : सड़क किनारे भूमि अतिक्रमण कर चल रहे दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरु, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

गोपालगंज || जिले के मझागढ़ थाना क्षेत्र स्थित उच्च पथ 27 के किनारे सड़क की भूमि अतिक्रमण कर चलाये जा रहे दुकानों को जेसीबी से हटाने की प्रक्रिया एनएचआई के द्वारा शुरु करने से अतिक्रमणकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है.

बताते चले कि उच्च पथ 27 में फॉरलेन बनाने की कार्य शुरु होने के कारण उच्च पथ 27 के किनारे खाली पड़े भूमि को अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों की दुकानों को एनएचआई के द्वारा मांझा प्रखंड अंतर्गत कोइनी मे सड़क किनारे चलाये जा रहे दुकानों को जेसीबी से हटाया जा रहा है, जहां एक तरफ फॉरलेन बन जाने के बाद दिनोदिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सकता है वहीं उनपर वाहने भी फटाफट दौड़ेगी.

वहीं दूसरी तरफ सड़क के किनारे चल रहे दुकानदारों पर आफत आ गयी है. कारण यह है कि दुकान किराये पर लेकर दुकान चलाने में सक्षम नही रहने वाले बेरोजगार युवक सड़क की भूमि पर हीं दुकान चला कर अपने परिवार की परवरिश करते थे, जिनकी दुकाने एनएचआई के द्वारा जेसीबी से हटाने के बाद उनके उपर आफत आ गयी है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply