Abhi Bharat

मोतिहारी : विवाह के 25 दिन बाद जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए एसपी ने किया एसआईटी का गठन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले में पुलिस की चौकसी को सत्ता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मोतिहारी में हड़कंप मच गया.

मृतक की फाइल फोटो

मिल रही जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना अन्तर्गत लक्ष्मीपुर गदरिया गांव में इस घटना को अंजाम दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जिले के अरेराज थाना क्षेत्र के रढिया गांव निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, किसी से उसे कॉल कर बोला कि मेरी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है, वह पेट्रोल लेकर आए. इतना सुनते ही विवेक एक बोतल में पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर गदरिया पहुंचा. विवेक पेट्रोल देने के लिए सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठा था इतने में एक बाइक पर सवार दो युवक आए और बातचीत के दौरान हीं उसकी कनपट्टी में नजदीक से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि वह शहर के रघुनाथपुर मोहल्ले में रहता था और जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था.

एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का लिया जायजा

घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसपी ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके साथ हीं एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर इस हत्याकांड का शीघ्र उद्भेदन करने निर्देश दिया. इस संदर्भ में एसपी ने बताया कि जख्मी युवक की पहचान जिले के अरेराज थानाक्षेत्र के ग्राम रढ़िया के विवेक कुमार सिंह रूप में की गई है. गम्भीर रूप से घायल विवेक कुमार सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई है. एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. घटना के त्वरित उभेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी के निर्देश पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

महज 25 दिन पहले हुई थी युवक विवेक की शादी

बता दें कि मृतक विवेक की शादी बड़े ही धूमधाम से विगत 25 दिन पहले हुई थी. दिनदहाड़े हुई विवेक की हत्या के बाद उसके परिजनों के उपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक की नवविवाहिता पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. अगल-बगल के लोग मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे हुए थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply