गोपालगंज : पुलिस टीम पर हमला और पथराव मामले में 22 गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में आपसी विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने प्रेस वार्ता कर बताया कि
बुधवार को गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ग्राम बड़हरा में दो पक्षों के जमीनी विवाद को सुलझामें के क्रम लोगों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम पर हमला मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इनके द्वारा जो कार्य किया गया उसमें सरकारी लोक सेवक के साथ गाली गलौज करना, धक्का मुक्की करना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, सडक जाम करना, आवश्यक सेवाओं को बाधित करना, रोड पर चलते व्यक्तियों से दुर्व्यवहार करना, रोड़ पर टायर जलाकर आगजनी करना, भडकाऊ एवं उग्र प्रदर्शन करना, आम जनता के बीच भयादोहन करना एक संज्ञेय अपराध है, इसलिए इन सभी आरोपियों पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गिरफ्तार लोगों में ब्रजकिशोर सिंह, विशाल सिंह, राम नगीना भगत, रामनरेश भगत, रामनरेश चौहान, सुरेश माझी, विशुनजय सिंह, प्रमोद कुमार, हेमनाथ मांझी, सयसुद्दीन मियां, देवनाथ मांझी, हरिन्द्र भगत, रामदेव सिंह, शैलेश कुमार, शशिकांत कुमार, योगेन्द्र भगत, अजय कुमार, चन्दु कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह एवं सत्यनाराण सिंह शामिल हैं. सभी बड़हरा गांव के हीं निवासी हैं. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).