गोपालगंज : विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पुलिस के पहुंचने से पहले ससुराल वाले हुए फरार
गोपालगंज || जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस जांच के लिए श्मशान पहुंची, जहां पुलिस को देख ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी अजय यादव की पत्नी राजमति देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी अजय यादव की शादी करीब सात साल पूर्व विशंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी राजमति देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से हीं ससुराल के लोगों द्वारा मृतका को प्रताड़ित किया जाने लगा. रविवार को अचानक मृतका राजमति के परिजनों को किसी ने फोन कर जानकारी दी की आपकी बेटी की हत्या कर दी गई है और उसके शव को जलाने के लिए लाया गया है, जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने जादोपुर थाना पहुंचकर उसकी हत्या कर शव को जलाने की सूचना दी. जादोपुर थाना की पुलिस श्मशान पहुंची, तब तक शव पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.
वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी ससुराल पक्ष के लोग फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि मृतका के मायके की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).