Abhi Bharat

गोपालगंज : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

गोपालगंज || सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए प्रदर्शन करने वाले युवक को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा भगवानपुर गांव के अंगद कुमार के रूप में की गयी है, जो राम इकबाल चौहान का पुत्र है. पुलिस अब उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

बता दें कि यूपी से शराब की तस्करी में संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्वीर सामने आने के बाद सत्यता प्रमाणित होने पर मीरगंज पुलिस ने आरोपित युवक के घर पहुंची और उसका मोबाइल बरामद किया.
पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि उसने देसी कट्टे को फूसनुमा पलानी में छिपा कर रखा हुआ है.

वहीं पुलिस ने उसके बताने पर उसी जगह से कट्टे के साथ दो कारतूस भी बरामद किया. पूछताछ में यह भी मालूम हुआ की अंगद कुमार अपने गांव के विशाल मांझी और कल्लू प्रसाद के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है तथा यूपी से सीवान जिले के रास्ते शराब लाकर भोज हाता गांव और आसपास के गांव में सप्लाइ भी करता है. क्षेत्र मे शराब आदि लाते समय भी हमेशा अपने साथ हथियार भी रखता है. मालूम हो कि वीडियो और फोटो वायरल होने को लेकर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply