Abhi Bharat

सीवान : गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती मनी, जिरादेई और राजेंद्र उद्यान में किया गया माल्यार्पण

सीवान || गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती मंगलवार को सादगी व सद्भावना के साथ मनाई गई. इस अवसर पर देशरत्न के पैतृक गांव जिरादेई स्थित उनके आवास और सीवान स्थित राजेंद्र उद्यान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार सहित तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

जिरादेई में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि राजजेंद्र बाबू महामानव थे. उन्होंने बताया कि गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह का सबसे बड़ा श्रेय राजेंद्र बाबू को जाता है क्योंकि उन्होंने ही गांधी जी को चम्पारण आने के लिये प्रेरित किया था. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू ऐसे व्यक्तित्व थे की इनके गांव व नाम पर जो कुछ किया जाये कम ही है. वहीं जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि राजेन्द्र बाबू से मेरा आत्मीय लगाव है. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस पवित्र स्थल आता रहता हूं. डीपी पांडेय ने कहा कि राजेन्द्र बाबू हम सबो के आदर्श है ।उन्होंने बताया कि राजेंद्र बाबू की बहुत बड़ी प्रतिमा स्थापित कराने की योजना बनाई जा रही है. स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि राजेंद्र बाबू मेधावी थे, इसलिए सीवान में शिक्षा संबंधी जो भी योजनाएं आयेगी उसे जिरादेई में स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा.

मौके पर एडीएम उपेंद्र कुमार सिंह, निबंधन जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी विक्रम झा, सनातन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय महासचिव ई पीके मल्ल, पूर्व मुखिया उमेश मल्ल, जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह, मुन्ना पांडेय, लाल बाबू प्रसाद, जनसुराज के संरक्षक रामेश्वर सिंह, राष्ट्र प्रखण्ड उपप्रमुख अनिल सिंह, भाजपा नेता सरोज सिंह, हरेंद्र सिंह राणा, असरफ अंसारी, मोहन राज भर, मदन बैठा, स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह, नन्दजी चौधरी, दीपक यादव, सुनील पासवान व चन्दन राय आदि ने माल्यार्पण किया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply