Abhi Bharat

मोतिहारी : एसबीआई के सीएसपी से हथियार के बल पर दो लाख की लूट

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले से बड़ी खबर है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक सीएसपी से दो लाख रुपये लूट लिए और फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. सीएसपी लूटकांड के इस वारदात को अपराधियों ने कल्याणपुर-वृंदावन मार्ग पर अवस्थित फुलवरिया बाजार पर अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया बाजार पर प्रदीप कुमार प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी अपने एसबीआई के सीएसपी का संचालन कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे जिसमें से दो युवक अपने हाथ में लिए पिस्तौल को सीएसपी संचालक की कनपटी सटा कर उसे जान की धमकी देते हुए काउंटर में रखे सभी पैसे को समेट लिया. इसी दौरान मौका पाकर सीएसपी संचालक के अपराधियों का विरोध किया तो उसमें से एक अपराधी ने फायरिंग कर दी. हालांकि अपराधी द्वारा की गई फायरिंग से सीएसपी संचालक बाल-बाल बच गया.

घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे पुलिस कप्तान

घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. उधर, मौके पर पहुंच कर कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस कप्तान से इस घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा की और दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा. इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसपी ने बताया कि सीएसपी लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply