Abhi Bharat

सीवान : जामो में ईंट-भट्टा चिमनी से दर्जनों मजदूरों को बड़हरिया सीओ ने कराया मुक्त

सीवान || बड़हरिया अंचल एवं जामो थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव स्थित एसआईआरजी ईंट-भट्ठा चिमनी से मानवाधिकार आयोग एवं अति पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के आदेश पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के दर्जनों मजदूरों को परिवार सहित ईंट भट्ठा चिमनी मालिक के चंगुल से मुक्त कराया.

बताया जाता है कि मामले में उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा थाना, अंचल आदमपुर गांव आदमपुर निवासी अनवर के पुत्र अंसार ने ईट भट्ठा चिमनी मालिक शमशाद, वसीम अकरम एवं मजदूर ठेकेदार जुबेर के खिलाफ मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली एवं पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें गरीब महिला-पुरुष को बंधक बनाकर जबरन काम करवाने एवं नाबालिक बच्चों से काम करवाने एवं मजदूरों को बीमारी की हालत में डॉक्टर के पास न जाने देना, मजदूरों का मानसिक शारीरिक उत्पीड़न करने इट भट्ठा मालिक एवं उसके कर्मचारियों द्वारा जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस सुरक्षा में ईंट भट्ठा चिमनी पर काम करने वाले सभी मजदूरों को अपने-अपने घर भिजवाने का गुहार लगाया गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने अंचलाधिकारी बड़हरिया को आदेश देते हुए ईट भट्ठा पर बंधक बनाए गए मजदूरों को स परिवार मुक्त कराने एवं सुरक्षा में घर भेजने का आदेश दिया था.

आयोग का आदेश मिलते हीं सोमवार को अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं लेबर ऑफिसर खोरी पाकड़ स्थित एसआईआरजी ईंट उद्योग पहुंचे और लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल की. जांच के बाद अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच में सभी मजदूरों द्वारा लगाए गए आरोप गलत पाया गया, जिसका मौके पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. लेकिन, आयोग के आदेश को पालन करते हुए ईंट भट्ठा चिमनी मालिक से सभी मजदूरों को नगद राशि की भुगतान करा कर सुरक्षित उनके घर तक का टिकट खर्च दिलवाकर वापस घर भेज दिया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply