सीवान : दोनाली कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी बबलू यादव गिरफ्तार
सीवान || जिले के असांव थाना क्षेत्र के बिकौर पुल के पास से पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अपराधी पर लूट, छिनतई और रंगदारी सहित 10 से ज्यादा मामले दर्ज है.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ टू अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि संध्या गस्ती को कुख्यात अपराधी सड़क पर घूमने का सूचना मिली थी , जिसपर तत्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई. टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को आता देख पुल पर खड़ा एक युवक भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया. शक के आधार पर उसके आधार कार्ड की जांच की गई, इसके बाद यह स्पष्ट हो पाया कि यह युवक कुख्यात अपराधी है, जिस पर 10 से ज्यादा मामला दर्ज है. तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक दोनाली कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस मामले में पूछे जाने पर उसने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, घटना होने के पूर्व ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी सिपाही प्रसाद के पुत्र विद्यासागर यादव उर्फ बबलू यादव के रूप में हुई है, जिसका आपराधिक इतिहास भी है. उसके ऊपर दरौली थाना में एक, जीरदाई थाना में तीन, मैरवा थाना में तीन, असाव थाना में तीन मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अलग-अलग जगहो पर छापेमारी भी की गई है. बहुत से मामलों का खुलासा हो गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).