मोतिहारी : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सुदर्शन सिंह को दी श्रद्धांजलि
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जिले के कोटवा प्रखंड अन्तर्गत बेतिया बसंत गांव पहुंचे. यहां पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के दिवंगत अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी.
स्वर्गीय सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सिंह ने कहा कि सुदर्शन बाबू का पूरा जीवन सहकारिता को समर्पित था. उन्होंने कहा कि गांव के पैक्स अध्यक्ष पद से लेकर भूमि विकास बैंक केसरिया के अध्यक्ष, जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, बिहार कॉपरेटिव फेडरेशन के निदेशक एवं बिहार बिस्कोमान के डॉयरेक्टर पद को सुशोभित करने वाले सुदर्शन बाबू अपने जीवन के अंतिम क्षण तक कॉपरेटिव के विकास एवं किसानों की समृद्धि के लिए प्रयत्नशील रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुदर्शन बाबू जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव के माध्यम से चंपारण के किसानों को समुचित लाभ पहुंचाना ही दिवंगत सुदर्शन बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुदर्शन बाबू के असामयिक निधन से बिहार के सहकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.
इस मौके पर पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, प्रो विजय शंकर पांडेय, ओसैदुर रहमान, मुनमुन जायसवाल, पवन सर्राफ, आशीष रंजन सिंह एवं मुमताज अहमद अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).