नवादा : अनियंत्रित ट्रक ने उत्पाद विभाग के बैरक में मारी टक्कर, बैरक ध्वस्त
सुमित सनी
नवादा के रजौली समेकित चौकी पर रविवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. जहाँ दो अनियंत्रित ट्रक ने बिहार झारखण्ड के बॉर्डर स्थित समेकित जांच चौकी के उत्पाद विभाग के बैरक के भवन को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दो गिट्टी लदे ट्रक झारखंड से बिहार के तरफ आ रहे थे. उसी क्रम में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे आगे का ट्रक अनियंत्रित होकर उत्पाद विभाग के बैरक भवन से जा टकराया. जिसमें उसमें रखे सारे सामान ध्वस्त हो गए. बता दें कि उसी भवन से चेक पोस्ट के कैमरे और लाइट को कंट्रोल किया जाता है. सबसे बड़ी बात यह रही कि कुछ ही देर पहले सुरक्षा में मौजूद जवान ड्यूटी के लिए वहां से निकले थे. भवन में रखे कई समान समेत सरकार के द्वारा लगाए गए सारे कैमरे भी इस जोरदार टक्कर में ध्वस्त हो गया. इस बैरक में उत्पाद विभाग के जवानों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर रहने के लिए उपलब्ध करायी गई है.
हालांकि इस घटना के बाद एक ट्रक भागने में सफल रहा. जबकि दूसरे ट्रक का खलासी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस दुर्घटना में सरकार को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
Comments are closed.