महाराजगंज में प्रांतीय समूह खेलकूद समारोह आयोजित,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरूवार को लोक शिक्षा समिति द्वारा प्रांतीय समूह खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ.जिसका उद्घाटन पूर्व स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया.इस अवसर पर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से जीवन में प्रतियोगिता का साक्षात्कार होता है.खेल के दौरान विपक्ष के प्रतियोगियों को पछाड़ने का मौका मिलता है.हम इस दौरान खेल में अपनी जी जान लगा देते है और परिणाम स्वरूप हमे विजय की प्राप्ति होती है.विजय का सेहरा बधने से हमें पुरस्कृत किया जाता है.कभी-कभी खेल में पराजय का भी सामना करना पड़ता है.पराजय से खिलाड़ी को घबराना नही चाहिये बल्कि पराजय से सिख लेने से विजय का मार्ग प्रशस्त होता है.वहीं इस मौके पर मौजूद सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आज के युग में जीवन में खेल की महत्ता बढ़ गई है.सरकार अगर साहित्यकार, समाजसेवक, वैज्ञानिक आदि को पद्मश्री से विभूषित कर रही है तो खिलाड़ियों को भी अब यह सम्मान मिल रहा है,उन्हें भी पद्मश्री से नवाजा जा रहा है.उन्होंने बच्चों को खेल को खेल भावना से खेलते हुए प्रदेश ही नहीं देश का नाम रौशन करने की नसीहत देते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से रोजगार के अवसर भी अपने देश में बहुत है.मौके पर मौजूद महाराजगंज के पूर्व विधायक डॉ देवरंजन ने कहा कि पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब…. अब यह बात पूरी तरह गलत साबित हो रही है,बचपन से खेलकूद से दूर रहने वाले लोग कम उम्र में ही बीमार हो जा रहे हैं.खेल कूद से इंसान का स्वास्थ्य ठीक रहता है.उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से अपनी हुनर के बल पर कई खिलाड़ी देश नहीं विदेश में भी अपने देश का मान-सम्मान बढा रहे है.समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामानन्द देव् प्रसाद ने की.समारोह को प्रदेश मंत्री शशिभूषण सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह,नकुल शर्मा, ललन झा,प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव,कुमुद सिह,राम जी,प्रदिप कुमार कुशवाहा,अनिल कुमार सिह,सुरेश प्रसाद सिह,राजाराम जी,अतुल किशोर जी,डाँ.दिनेश कुमार, मनोज सिह,शशि भुषण सिह आदि ने सबोधित किया.
Comments are closed.