कैमूर : आपसी विवाद में 54 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, देसी राइफल व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
कैमूर/भभुआ || जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है, जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या सोएं अवस्था में कर दी गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना में प्रयुक्त हाथियार को भी बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी झगड़ू राम का 54 वर्षीय पुत्र सुग्रीव सिंह है. बताया जाता है कि गांव के हीं हरेंद्र कुशवाहा का दो दिन पहले स्टार्टर चोरी हो गया था, जिसके बाद उसने सुग्रीव यादव से मारपीट किया था और गोली मारने का धमकी दिया था. सोमवार की रात 10 बजे सुग्रीव सिंह खाना खाने के बाद बाल गोविंद शर्मा के बैठका पर रोज की तरह सोने गया था. वहीं आज सुबह गांव के लोग शौच करने के लिए जा रहे थे तो लोगों ने देखा की बाल गोविंद शर्मा के बेड पर खून से लथपथ सुग्रीव सिंह का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद अनान फानन में लोगों के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले में जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक सुग्रीव सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, पूर्व में कई अपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक सुग्रीव सिंह के चचेरे भाई हरेंद्र सिंह एवं नागेंद्र सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके साथ ही दो दिन पहले हरेंद्र सिंह का स्टार्टर चोरी हुआ था, जिसे लेकर भी सुग्रीव सिंह पर लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था. इन्हीं सब विवादों को लेकर सोमवार की रात हरेंद्र सिंह एवं नागेंद्र सिंह के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सुग्रीव सिंह की हत्या कर दी गई है, घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. मामले को लेकर हरेंद्र सिंह के घर में छापेमारी की गई, जहां मौके पर से एक देसी राइफल खुला हुआ हुआ, जबकि 13 जिंदा कारतूस एवं छः खोखा बरामद किया गया है. मौके पर से हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नागेंद्र सिंह फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).