मुंगेर : श्रीजा सेन गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान, मल्लिका अरोड़ा और हेमा मालिनी से हो चुकी हैं सम्मानित
मुंगेर || जिले की निवासी श्रीजा सेन गुप्ता ने एकबार फिरजिले का मान बढ़ाया है, उन्हें सुपर वुमन मॉडल 2023 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें मल्लिका अरोड़ा ने जयपुर में प्रदान किया.
बता दें कि श्रीजा सेन गुप्ता 2023 के फॉरएवर मिस इंडिया विनर फ्रॉम बिहार हैं. उनको राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ़ द ईयर 2024 से भी पद्मश्री से विभूषित हेमा मालिनी द्वारा सम्मानित किया गया था. इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी चुना गया था. उनके अथक प्रयास से मुंगेर के वोटिंग परसेंटेज में काफी वृद्धि हुई थी और मुंगेर के जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है. श्रीजा सेन गुप्ता गुप्ता आईआईटी पटना की द्वितीय भारती छात्रा हैं एवं उनका विषय कंप्यूटर साइंस है. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ श्रीजा सेन गुप्ता गायकी के क्षेत्र में भी काफी माहिर है. श्रीजा सेन गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया जो उसे संस्कार भारती के तरफ से प्राप्त हुआ. उन्हें रोटरी क्लब भागलपुर तथा लायंस क्लब मुंगेर के द्वारा भी सम्मानित किया गया था. वहीं स्टेट एक्सीलेंस अवार्ड के द्वारा भी सम्मानित किया गया है तथा फेमी टाइम मैगजीन के द्वारा उसे ब्यूटी क्वीन की भी अवार्ड मिल चुकी है.
श्रीजा सेन गुप्ता को एमटीटीवी के द्वारा क्वीन ऑफ द ईयर के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. श्रीजा सेन गुप्ता ने अपने पिता डॉ अभिजीत सेनगुप्ता के साथ एक किताब भी लिखी है. श्रीजा सेन गुप्ता के पिता डॉ अभिजीत सेन गुप्ता 2024 के पद्मश्री नॉमिनेटेड है तथा प्लस टू हाई स्कूल मकसूसपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, वहीं उनकी माता श्रीमती देवयानी सेन गुप्ता नोट्रे म स्कूल जमालपुर में प्लस टू की शिक्षिका हैं. (आमिर की रिपोर्ट).