Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड परिसर में स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत संवाद कार्यक्रम आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में सोमवार को स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियो को दूर करने के लिए विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

बता दें कि बिहार के सभी घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने हैं. इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर कथित भ्रांतियां के कारण कई राजनीतिक दल और ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण स्मार्ट मीटर लगाने में बिजली कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लेकिन, अब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इन भ्रांतियां को दूर करने के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर विद्युत संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में सोमवार को बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियो को दूर करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में बिजली कंपनी के पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारीयो के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्मार्ट मीटर के फायदे के बारे में जानकारी दी गई.

बिजली विभाग का अधिकारियों ने बताया कि इसको लगाने में ना कोई फीस है ना कोई झंझट. बकाया राशि किश्तों में भुगतान करने की सुविधा सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सहूलियत के बारे में भी अवगत कराया और बिजली उपभोक्ताओं के बीच फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर का मौके पर प्रदर्शन किया. मौके पर बड़हरिया कनीय अभियंता विवेक कुमार, जामो कनीय अभियंता विकास कुमार चतुर्वेदी, गोरिया कोठी कनीय अभियंता शशि कुमार, अदानी के सबडिवीजन इंचार्ज मोहम्मद शामी, सेक्सन सुपरवाइजर अनूप मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.

You might also like
Leave A Reply