Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत के संवेदनशील छठ घाटों का अंचलाधिकारी सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीवान || बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम शिला, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप यमुनागढ़ स्थित छठ घाट, बड़हरिया शिव मंदिर सरोवर स्थित छठ घाट, खानपुर स्थित छठ घाट एवं बड़सरा, मीर सुरहिया स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया.

छठ घाट निरीक्षण के क्रम में घाट पर छठ व्रतियों के बैठने छठ घाट की सफाई लाइट आदि की व्यवस्था किए जाने को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही कहा गया कि सभी छठ घाटों पर स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा, ताकि छठ पूजा में छठ व्रतियों को पूजा करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशिला ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के संवेदनशील छठ घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. सभी छठ घाटों पर आपदा मित्र एव गोताखोर और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था भी जगह-जगह उपलब्ध होगी.

वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखते हुए लोक आस्था के महा पर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए. मौके पर पीएसआई अंगूरी शेख, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद, वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी उर्फ माल बाबू उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply