Abhi Bharat

गोपालगंज : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

बता दें कि गुरुवार को जहां एक तरफ देश भर में दीपावली मनायी जा रही थी, वहीं भोरे के पाखोपाली में खुन की होली खेली गई. जमकर चला टांगी, फरसा और गड़ासा-भाला. दरअसल, पुरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. गांव की 65 वर्षीय केवला देवी दिपावली की दीप जलाने गई थी, तभी पहले से घात लगाए कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. हो-हल्ला सुनकर उनके परिवार के सदस्य राजकिशोर, नकुल किशोर गोड़, नवल किशोर गोड़, शिवम कुमार (13 वर्ष) मौके पर पहुंचते रहे और घायल होते रहे. जिसमे घटनास्थल पर ही नवल किशोर गोड़ की मौत हो गई.

घायलों के अनुसार, पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची. पुलिस द्वारा हीं सभी घायलो के भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां गम्भीर रूप से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामप्रवेश प्रजापति, सुगी देवी, बिट्टू प्रजापति और रिशु प्रजापति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिपीका रंजन के अनुसार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.(हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply