सुपौल : हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई दीपावली, कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर हुआ विधि-विधान पूर्वक पूजन
सुपौल || जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को दीपों का पर्व दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही बाजार सहित इलाके का कोना कोना दीपों की रौशनी से जगमग हो उठा और पटाखे की शोर गुंजने लगी. वहीं देर रात तक हो रही आतिशबाजी के बीच खासकर बच्चों एवं यूवावर्ग की खुशी देखते ही बन रही थी. आम परिवार एक दुसरे को मिठाई खाने खिलाने में मशगूल दिखे. घर घर जाकर बड़ो का आशीर्वाद व छोटे का प्यार पाने का दौर भी देर शाम तक चलता रहा.
इधर, मुख्यालय बाजार सहित कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने घर पर मां लक्ष्मी की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की और धन धान्य का वर मांगा. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां आकर्षक पंडाल बनाकर मंदिर सहित पुरे बाजार की जगमग रौशनी से सजावट की गई, प्रतिमा दर्शन के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
पंडित कुलानंद झा के सानिध्य में विधि पूर्वक पुजन के बाद मध्यरात्रि निशा पुजा का आयोजित हुई और देररात कुम्हर की बली प्रदान की गई, जिसके बाद श्रद्धालुजनों के बीच खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. मुख्यालय बाजार के अलावे डहरिया पंचायत के चकला गांव स्थित सुप्रसिद्ध काली मंदिर में मां काली की पूजा श्रद्धापूर्वक किया गया. जहां मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा था और देररात तक पशुओं की बलि प्रदान का सिलसिला लगा रहा. परियाही, कटहरा सहित कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पुजा की गई. (सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट).