Abhi Bharat

सीवान : प्रखण्ड स्तरीय भाषा व गणित आधारित प्रशिक्षण संपन्न

चमन श्रीवास्तव

सीवान में सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखण्डों में संचालित भाषा व गणित विषय आधारित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया. प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग विषयों को रुचिकर बनाने हेतु विशेषतया अभिनव गतिविधियों की जानकारी दी गई. इस बावत शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए निर्धारित शैक्षणिक मापदंडों के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा विविध प्रयास व नित नए-नए प्रयोग जारी हैं. प्रथम बैच के प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक प्रखण्ड में लगभग 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया.

प्रशिक्षु तमाम शिक्षक संबंधित विद्यालय में गणित व भाषा विषय को सरल व रोचक तरीके से कैसे पढाएं व तकनीकी जानकारी किस प्रकार सुलभ कराई जाए ताकि विद्यार्थी वर्ग सापेक्ष दक्ष हो सके. इस बावत भाषा में भाषा की प्रकृति एवं अवधारणा, शुद्ध लिखना, स्पष्ट बोलना व पढ़ने की कौशलता पर विशेष ध्यान दिया गया. जबकि गणित आधारित विषयों में गणितीय संक्रियाओं की समझ, संख्या पद्धति, बहुपद, ज्यामितीय अवधारणाएं, आंकड़ों की समझ, भिन्न, गुणज, गुणनखंड व अन्य जीवनोपयोगी गणितीय समस्याओं के निराकरण से संबंधित चर्चा की गई. कई शिक्षकों ने प्रतिभाग विषयों में उत्पन्न होने वाली वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं पर अपने विचार रखें. जिसके निष्पादन हेतु बोधगम्य, सरल व रोचक बनाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए. गणित विषय के कठिन अध्यायों को लेकर प्रत्येक विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करायी गयी. जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय में बीईओ शमसी अहमद खान के निर्देश पर 12 दिसंबर से गणित आधारित महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षक कन्हैया पंडित ने प्रतिभागियों से प्राप्त ज्ञान एवं कौशल को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने, गुणात्मक सुधार व परीक्षा परिणाम को उन्नत बनाने की अपील की. वहीं प्रशिक्षक जुनेद अली ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है. अमूमन गणित विषय को कठिन माना जाता है. जबकि इसे सरल विधि से बताया जाए तो बच्चों में गणित विषय पढ़ने की ललक जाग उठगी .

मौके पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, बीआरसीसी बबीता सिंह, अब्दुल माजीद, संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार, प्रेम किशोर पाण्डेय, राजकिशोर ठाकुर, मनोज सिंह, मिथिलेश प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, पिंकी देवी, अरविंद कुमार पांडेय, कमलेश कुमार, मोहसिन अली, सुधीर कुमार शर्मा, मुस्ताक अंसारी, रणंजय प्रजापति, कुमारी स्नेहा, सरोज कुमारी, मुकुल प्रसाद, राजेश कुमार, अमीत कुमार, हरिकांत कुमार आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.