Abhi Bharat

कैमूर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में की चुनावी सभा

कैमूर/भभुआ || रामगढ़ में होने वाले विधान सभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा के लिए एक जन सभा को संबोधित किया.

सभा में प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमों लालू यादव पर तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव इतने अच्छे बाप हैं कि उनके बेटे ने नौवीं कक्षा पास नहीं किया, फिर भी वे चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने. उन्होंने सवाल उठाया कि आम जनता लालू के बच्चों की चिंता करने में व्यस्त हैं जबकि आम जनता के बच्चों की स्थिति दयनीय है. प्रशांत किशोर ने कहा कि सड़क पर चलते वक्त जब वे लोगों से पूछते हैं कि किसको वोट किया तो लोग भाजपा को वोट देने की बात करते हैं, जब उनसे पूछते हैं कि क्यों, तो वे कहते हैं कि मोदी जी को वोट दिया है, वे कहते हैं कि मोदी जी का सीना 56 इंच का है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता की उनका अपना बच्चा खाए बिना भूखा है.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की दुर्दशा देखिए, आपको गांव में बैठकर मोदी जी का सीना 54 इंच है या 56 इंच यह तो दिखता है, लेकिन आपके बच्चों का खाए बिना सीना सिकुड़ कर 18 इंच हो गया है ये नहीं दिखता हैं. ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो कौन भोगेगा, मैं मीठा बोलने वाला नहीं हूं. आपके शरीर में चीनी का रोग है और नेता सब आकर मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं, जबकि आपका शरीर इससे गलते जा रहा है. आपको करेला का रस पीना पड़ेगा, तभी यह स्थिति सुधरेगी.(विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply