Abhi Bharat

गोपालगंज : अपहरण के तीन घंटे में पुलिस ने अपहृत को किया बरामद

गोपालगंज || जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण की सूचना मिलते हीं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और टीम ने महज तीन घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया.

इस मामले में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 29 अक्टूबर को मो आरिफ (19 वर्ष) पिता एकरामुल हक सा० रामपुर थाना श्रीपुर अपने कोर्ट कार्य के लिए घर से निकले थे कि रास्ते में रामपुर रेलवे ढाला के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार शहाबुद्दीन हासमी, अमजद अली, इमाम हासमी, फिरोज हासमी, जमीर हासमी और अगरे हुसैन उर्फ टिपू सभी रामपुर थाना श्रीपुर द्वारा गाड़ी में जबरन मारपीट कर बैठाकर अपहरण कर लिया गया. जिस संबंध में सबनम खातून के लिखित आवेदन के आधार पर श्रीपुर थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ हथुआ के नेतृत्व में एक टीम (श्रीपुर थाना टीम एवं DIU टीम) गठित किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर मो आरिफ को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सौंपा गया. वहीं इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त अगरे हुसैन उर्फ टिपू को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply