मोतिहारी : बिजधरी से अपहृत छात्र महज ढ़ाई घंटे में केसरिया से बरामद
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज ढ़ाई घंटे के अंदर एक अपहृत बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिजधरी थाना क्षेत्र के सुंदरापुर वृति टोला निवासी राकेश ठाकुर का नौ वर्षीय पुत्र व वर्ग दो का छात्र अंकित कुमार प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी अपने गांव के स्कूल में पढ़ने गया था. मध्यान काल के दौरान सर दर्द होने के कारण वह स्कूल से छुट्टी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था कि चॉकलेट दिलाने का लालच देकर एक युवक ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की ओर लेकर भाग निकला.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने इसकी सूचना जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात को दी. एसपी के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु कर दी. उधर, सूचना पाकर साहेबगंज पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में मेन रोड पर गश्त तेज कर दिया. पुलिस की चौकसी को देखते हुए अपहर्ता साहेबगंज से खोरा के रास्ते राजपुर की ओर भागे. इतने में डायल 112 की टीम ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर राजपुर मेला चौक पर वाहन जांच शुरु कर दिया. डायल 112 की टीम को सामने देख अपहर्ता चौक से सौ मीटर दक्षिण बच्चे को सड़क किनारे छोड़ कर मौके से फरार हो गये. मौके पर मौजूद डायल 112 की टीम ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. इतने में दल-बल के साथ एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गये और बच्चे को लेकर केसरिया थाना पहुंचे.
चॉकलेट दिलाने के बहाने किया बच्चे का अपहरण : एसडीपीओ
बिजधरी के सुंदरापुर वृति टोला से अपहृत वर्ग दो के आठ वर्षीय छात्र अंकित की सकुशल बरामदगी के बाद चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम से मीडिया को अवगत कराया. एसडीपीओ ने बताया जिले के एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम के बढ़ते दबिश एवं ताबड़तोड़ छापेमारी के कारण अपहर्ताओं ने अपहृत बच्चे को राजपुर मेला चौक के समीप छोड़कर भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि पहले एक युवक ने चॉकलेट दिलाने के बहाने घटना को अंजाम दिया और बाद में दूसरा युवक भी उस बाइक पर सवार हो गया. अपहर्ताओं ने बच्चे का मुंह दबा रखा था जिसके कारण बच्चा मदद के लिए शोर नहीं मचा सका. उन्होंने कहा कि बरामद बच्चे को सकुशल उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि इस कांड में शामिल अपहरणकर्ताओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल अपहरणकर्ताओं को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस टीम में ये सभी रहे शामिल
बिजधरी थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित पुलिस टीम में चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम, केसरिया के थानाध्यक्ष पुनि उदय कुमार, बिजधरी के थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बिजधरी थाना के दारोगा चंद्रमा मांझी, डायल 112 की टीम के दारोगा संतु प्रसाद एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).