Abhi Bharat

सीवान : गांधी मैदान सरोवर परिसर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

सीवान || शहर के गांधी मैदान सरोवर के परिसर में रविवार को आराध्या चित्रकला द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आराध्या चित्रकला की छात्राओं समेत शहर की अनेक लड़कियों और युवतियों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर रंगोली बनाई. प्रतियोगिता का उद्घाटन रविंद्र नाथ पाठक और डॉ रीता कुमारी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी के तौर पर छोटे उम्र से लेकर बड़े उम्र के लगभग सौ से ज्यादा बच्चे, बच्चियां और महिलाए शामिल हुई. जहां प्रथम पुरस्कार रितिका सिंह, द्वितीय मिस्टी कुमारी व तृतीय पुरस्कार खुशबू कुमारी को दिया गया. जिन्हें क्रमशः 3100, 2100 एवं 1100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई. साथ हीं वरिष्ठ कलाकार गौरव कुमार को प्रथम, अर्चना अग्रवाल को द्वितीय, मनीषा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 15 सांत्वना पुरस्कार में ऋतिक कुमार, मुस्कान कुमारी, अर्चना कुमारी, फलक नाज, अनु कुमारी, अंकिता कुमारी, स्वर्णी कुमारी, मोनिका कुमारी, रुपाली कुमारी, खुशी कुमारी, जोया परवीन, लाडली खातून, पीयूष कुमार, मुस्कान कुमारी, संजना कुमारी के साथ-साथ वरिष्ठ कलाकार नेहा कुमारी, अर्पणा कुमारी, निधि कुमारी, कल्पना कुमारी, श्वेता कुमारी एवं खुशी कुमारी आदि को प्रति 500 रूपये का पुरस्कार राशि एवं सहयोगी अमनदीप सिंह के द्वारा सम्मान पत्र व चांदी के सिक्के से पुरस्कृत किया गया. वहीं आदर्श जैन के द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया.

रंगोली कला के चयनकर्ता के तौर पर कला शिक्षक ध्रुव मिश्रा, आकाश राज एवं राजू कुमार ने रंगोली में उत्कृष्ट छात्रों को चयनित किया. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सचिन, मनीषा ने भी इस कार्यक्रम में आकर कलाकारों का मान बढ़ाया. वहीं प्रतियोगिता के आयोजक रजनीश कुमार ने बताया कि रंगोली का यह कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत रहा. प्रत्येक वर्ष धनतेरस के दो दिन पहले इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य दीपावली के दिन प्रत्येक घर के बाहर लोग रंगोली से अपने घर को सजा सके, है. वहीं डॉ रीता कुमारी ने आज के भाग दौड़ की जिंदगी में पारंपरिक कला की तरफ जुड़ने की बात कही. डॉ अनीता कुमारी श्रीवास्तव एवं डॉ संदीप कुमार ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.