सीवान : बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर में पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड दीनदयालपुर में गुरुवार को नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का मुखिया प्रभावती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन के पूर्व आचार्य अंशु कुमार चौबे के द्वारा पंचायत सरकार भवन का विधिवत पूजा पाठ किया गया.
वहीं इस अवसर पर बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से दीनदयालपुर पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. पंचायत के लोगों को 10 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. अब गांव में कार्यालय शुरू होने से ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी. वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि अब गांव में एक ही छत के नीचे सभी दफ्तर होने से कई दिन का काम अब घंटा में होगा. पंचायत सरकार भवन में पंचायत न्यायालय, आरटीपीएस, कृषि कर्यालय, राजस्व आदि कार्यालय पंचायत सरकार भवन में होगा.
मौके पर सरपंच नैनपति देवी, बीडीसी सबीना खातून, डीआरपी राज नारायण महतो, जीव नारायण यादव, राजीव कुमार सिंह, फसीउज्जमा, पूर्व जिला पार्षद लल्ली बाबू, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार गिरि, पूर्व उप प्रमुख फहीम आलम, संजय कुशवाहा, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश सहित पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.