सीवान : नौतन में हथियार के बल पर आभूषण दुकान से नकदी सहित 20 लाख के जेवरातों की लूट, जांच को पहुंचे एसपी
सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मदन मोड़ व सोना पुल के बीच स्थित एक आभूषण दुकान से दो बाइक पर सवार हथियारबंद चार अपराधियों ने 20 लाख से ज्यादा के आभूषण और नकदी लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
पीड़ित व्यवसाई मनोज वर्मा ने बताया कि रविवार को 1 बजे के आसपास वे अपनी दुकान मां लक्ष्मी ज्वेलर्स पर बैठे थे, तभी मदन मोड़ की तरफ से दो बाइक पर सवार हाथ में पिस्तौल लिए चार अपराधी आए और बाइक रोकते हीं तीन अपराधियों ने दुकान में घुसकर सबसे पहले उनपर पिस्तौल भिड़ाकर दुकान में रखे गोदरेज अलमारी की चाबी ले लिया. वहीं चौथा अपराधी पिस्तौल लेकर बाहर से आने-जाने वालों को रोक कर रखा. इतने में दुकान के अंदर घुसे तीनों अपराधियों ने गोदरेज अलमारी खोलकर उसमें बिक्री के लिए रखे लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण तथा 10-12 हजार रुपए नकद लूट लिया और नौतन सोना पुल की ओर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नौतन थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के लिए बताए गए लोकेशन की तरफ निकल पड़ी.
घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसपी
वहीं लूट की घटना की सूचना पाकर एसपी अमितेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित मनोज वर्मा सहित आम लोगों से जानकारी लेते हुए आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार का मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. वहीं मैरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने घटना से संबंधित एक-एक बिंदुओं की जानकारी लेते हुए पीड़ित दुकानदार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की.
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम
वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलवाया गया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पीड़ित दुकानदार मनोज वर्मा से पूछताछ करते हुए अलमारी, काउंटर आदि की जांच करते हुए फिंगरप्रिंट लिया. लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मामले को गहनता से जांच करने में सहायक साबित होगी, वहीं पुलिस ने भी बताया कि फॉरेंसिक लैब से प्राप्त रिपोर्ट से लूट मामले का उद्भेदन जल्द करने में सहयोग मिलेगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.