Abhi Bharat

सीवान : जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित, ग्रैपलिंग खिलाड़ियों सहित समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

सीवान || जिले भर में समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली प्रतिभाओं को रविवार को महादेवा स्थित कलावती मैरेज हॉल में अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित कर उनके समाज के प्रति योगदान को सराहा गया.

गौरतलब है कि अमित वेलफेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता रहा है. सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक रहें, जबकि अभी भारत के संस्थापक सह प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव और कशिश न्यूज सीवान के जिला संवाददाता निरंजन कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप शिरकत किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की. उसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के प्रमुख अमित कुमार ने किया. कार्यक्रम के संयोजक राजीव रंजन शर्मा रहे.

इस अवसर पर जिले की खेल प्रतिभाओं सहित समाज में अपने प्रयासों द्वारा सकारात्मक योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. जिसमें ग्रेपलिंग कोच मनीष कुमार और ग्रेपलिंग प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतनेवाली अनामिका कुमारी, श्रेया कुमारी, कविता कुमारी, मिनी कुमारी, सिमरन कुमारी, शगुफ्ता नाज, मुस्कान, सुमंजन चौरसिया, रुपेश कुमार, अर्पित राज व अनुष्का पांडेय सहित कई अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सुबोध सिंह, युवा चित्रकार रजनीश मौर्य, समाजसेवी सुबोध सिंह, डॉक्टर अमित कुमार, डॉ गणेश दत्त पाठक, समाजसेवी एस रहमान और समरेंद्र ओझा मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.