गोपालगंज : जहरीली शराब को लेकर पुलिस हुई अलर्ट, माइक से अनाउंस कर लोगों से कर रही है शराब का सेवन नहीं करने की अपील
गोपालगंज || सीवान एवं छपरा में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है, जो गोपालगंज में भी दस्तक दे चुका है. जहरीली शराब के इस तांडव को देखते हुए गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस गाड़ी से माइक के द्वारा लोगों को शराब या किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन या भंडार नहीं करने के लिए चेतावनी देते हुए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है.
इस दरम्यान शुक्रवार को विजयीपुर, भोरे, कटेया फुलवरिया, श्रीपुर, मीरगंज, कुचायकोट, विशंभरपुर, गोपालपुर, और माझा सहित गोपालगंज के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में माइक से लोगों को चेतावनी दी गई. जिसमें कहा गया कि पुलिस को जिले में जहरीली शराब के आने की सूचना, इसलिए कोई भी व्यक्ति कहीं से शराब खरीद कर न पिए और न भंडारण करें. राज्य भर में शराबबंदी कानून लागू है. सभी लोग कानून का पालन करें और स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहें.
वहीं पुलिस द्वारा स्थानीय जनता से शराब का सेवन एवं भंडारण या तस्करी करने वाले की सुचना देने की भी अपील की गई. पुलिस ने अनाउंस करते हुए कहा कि ऐसी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.