गोपालगंज : सिविल कोर्ट में दिन-दहाड़े गोलीबारी, सुनवाई के लिए जेल से पेशी को आए कुख्यात विशाल सिंह पर अपराधियों ने चलाई गोली
गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट परिसर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को गोली मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन, गोली उसके कान के पास लगी. वहीं अपराधियों की गोलीबारी में एक अन्य कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल कैदी को गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी स्व बादशाह मियां के पुत्र गुलाब हुसैन के रूप में हुई है.
वहीं कोर्ट परिसर में गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल व एसपी अवधेश दीक्षित कोर्ट परिषद में पहुंचे और मामले की जांच की. इस मामले में गोली मारने वाले एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद होने की सूचना है. हालांकि गोपालगंज एसपी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कोर्ट परिसर में आज विशाल सिंह कुशवाहा जो कुख्यात अपराधी है, उसके केस की सुनवाई थी. सुनवाई को लेकर उसे कोर्ट परिसर में लाया गया था, दो अपराधियों ने विशाल सिंह कुशवाहा को टारगेट कर गोली चलाई थी. लेकिन, गोली उसके कान के पास लगी,जबकि एक अन्य कैदी को गोली पेट में लगी है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने बताया कि गोली मारने वाले एक अपराधी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि गोलीबारी की वजह क्या है? अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन गोपालगंज कोर्ट में सरेआम गोलीबारी की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल है, वहीं पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दे कि कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को एसटीएफ की टीम ने बीते 23 मार्च 2023 को पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया था. कुख्यात विशाल सिंह कुशवाहा पर गोपालगंज एवं सीवान जिले के कई थानों में हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. बहरहाल, गोलीबारी की इस घटना के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.