Abhi Bharat

मोतिहारी : देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, दो शराब माफिया धराएं

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार में जहरीली शराब से लोगों की हो रही मौत का सिलसिला जारी है. इसी बीच पूर्वी चंपारण की पुलिस ने जिला मुख्यालय मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर शहर से सटे मजूराहां में देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब माफिया मनोज कुमार राय एवं उसके सहयोगी विनय राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान उक्त शराब माफिया के घर के तहखाने से 89.5 लीटर स्प्रीट, 01 पैकिंग मशीन एवं स्प्रीट का चौदह खाली गैलन बरामद किया है. छापेमारी दल में रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान, दारोगा असलम अंसारी, पीटीसी अशरफ खान, सिपाही छोटेलाल प्रसाद, महिला सिपाही अंजली कुमारी, दफादार प्रमोद कुमार, सुनील कुमार एवं चौकीदार शिवक कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इस संदर्भ में पुछे जाने पर रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि सूबे में लागू शराबबंदी के बीच शराब बनाने एवं कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply