Abhi Bharat

सीवान : पचरूखी में मां दुर्गा का पट खुलने के तीसरे दिन दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन दुर्गा के सातवें स्वरूप काल रात्रि की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रात्रि के 10 बजे के लगभग सभी पूजा पंडालों में मां का पट खुल गया. वहीं मां दुर्गा के पट खुलते हीं दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

बता दें कि बड़कागांव के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी कलाकारी से भब्य पंडाल का निर्माण रात दिन जुट खुद तैयार किये है, जिसकी विभिन्न तरह से झंडे और नाकासी बनाये जाने को को स्थानीय स्तर पर काफ़ी सराहना किये जा रहे है. पट खुलने से पहले ही पूजा पंडालों पर मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं दूसरे दिन सभी जगहों पे दुर्गाअष्टमी की पूजा अर्चना किये गए, जबकि नवरात्रि के नौवे दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा हुई.

सभी पूजा समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन किए हुए थे. हरेक स्थलों पर पूजा समिति सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था किया गया था. जिससे दर्शनार्थियों में किसी को कोई परेशानी ना हो. नौवें दिन पूरा पंडाल दुर्गा मैया के जयकारे से गूंजता रहा. शुक्रवार को हवन पूजा एवं कन्या पूजन आरती में मां के भक्त पहुंचे हुए थे. बड़कागांव, सहलोर, वैशाखी सहित पूरा पचरूखी प्रखंड क्षेत्र दुर्गामय हो गया है.

पचरूखी प्रखंड के भवानी मोड़, सब्जी बाजार, थाना चौक, पुरानी बाजार, सुपौली, इटवा, तरवारा एकता दल, मीठा बाजार, बड़हरिया रोड, पचरूखी रोड, उखई, पपौर, हनुमान मोड़, उखाई चौपाल, रसूलपुर चट्टी समेत सैकड़ो स्थलों पर पूजा पंडाल बना मां की मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं सभी पूजा स्थलों पर प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था लगी हुई है. पचरूखी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सराय थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तथा जीबी नगर तरवारा में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक अखिलेश कुमार साथ हीं पचरूखी सीओ अमित कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply