Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में डीएम-एसपी ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा मेला को लेकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मंगलवार की संध्या डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने प्रखंड वासियों से दुर्गा पूजा आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मानने को लेकर बड़हरिया के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समिति को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों के पास दो गेट का निर्माण तथा सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है.

बता दें कि डीएम एवं एसपी ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया और थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को प्रखंड के सभी पूजा पंडालो का प्रतिदिन निगरानी करने का निर्देश दिया. वहीं यमुना गढ़ स्थित गढ़ देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र के अवसर पर भव्य आयोजन का निरीक्षण करने के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि ने चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया. उसके बाद डीएम एवं एसपी व अन्य अधिकारी बड़हरिया के जामो चौक, थाना चौक, बड़हरिया पुरानी बाजार होते हुए कैलगढ़ लकड़ी दरगाह सहित अन्य संवेदनशील पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए वापस सीवान लौट गए.

निरीक्षण के दौरान मौके पर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित पूजा समिति के सदस्य विद्या भूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, वीरेंद्र साह आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply