Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्वच्छता पखवाड़ा का सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन

सीवान || बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता हीं सेवा पखवाड़ा का बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में गांधी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सम्मान समारोह के साथ समापन किया गया.

बता दें कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में एक अक्टूबर को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें से तीन विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया, एनपीएस बड़सरा, एनपीएस मीर सुरहिया से एक छात्र व पांच छात्रों का चयन किया गया था. सभी चयनित छात्र-छात्राएं आदर्श कुमार, अंशी कमारी, शमा नूरी, रोशनी कमारी, गोल्डी कुमारी,शब्बा गोसिया को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य पार्षद रुखसाना खातून, कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शिला के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला द्वारा मुख्य पार्षद रुखसाना खातून एव उप मुख्य पार्षद सलमा खातून को पौधा देकर उनका स्वागत किया गया और साथ ही नगर पंचायत में कार्य कर रहे सभी सफाई मित्रों को शॉल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनको प्रोत्साहित किया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र को कूड़ा मुक्त व सुंदर बनाने के लिए बेहतर काम किया गया.

मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली, फैसल अली, शहरुल खान, महेश शर्मा, इरशाद अली, राज बलम पर्वत, कैसर राजा, गुड्डू सोनी, सलीम अंसारी, राहुल सिंह, संतोष साह, श्रीराम चौधरी, शिव वचन यादव, राकेश सिंह सहित नगर पंचायत कर्मी आशीष श्रीवास्तव, पीयूष पांडेय, अरुण सिंह, शाहिद खान उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply