Abhi Bharat

सीवान : तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन गायन, वादन, नृत्य, नाट्य और लेखन कला की हुई प्रस्तुति

सीवान || शहर के टाउन हॉल में बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन एकांकी नाटक, लघु नाटक, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, भाषण, कहानी और कविता लेखन की स्पर्धाएं आयोजित की गई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य के साथ-साथ लेखन और नाट्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

वहीं इस अवसर पर जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि युवाओं में कलात्मक अभिरुचि को जागृत करने, उनके सृजनात्मकता को प्रोत्साहन देने, उनको प्रेरित और ऊर्जस्वित करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें जिले की प्रतिभाएं अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दे रही हैं. निर्णायक मंडल के सदस्य निर्धारित मानदंडों पर उनका मूल्यांकन कर परिणाम तैयार कर रहे हैं, जिनका प्रकाशन 28 सितंबर को किया जाएगा और उसी दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि निर्णायक मंडल के सदस्य के तौर पर जिले की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना और श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सह इंटर कॉलेज, दरौली की +2 संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी और राजवंशी देवी कन्या उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक तेजनाथ साह सहित डॉ चंद्रजीत वर्मा, ध्रुव कुमार मिश्र, राकेश कुमार राम, राम किशुन अकेला, ताप्ती वर्मा व गणेश दत्त पाठक प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर रहे हैं. जबकि निर्णायक मंडल के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार, जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply