Abhi Bharat

गोपालगंज : स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के हाथों पगरा उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्धघाटन

गोपालगंज || गुरूवार की देर शाम को बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार एवं शिक्षामंत्री सुनील कुमार सहित तमाम भाजपा नेताओं की उपस्थिति में विजयीपुर प्रखंड के अंतिम छोर पगरा टोला रगरगंज मे स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन हुआ.

वहीं स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने भोजपुरी में भाषण देते हुए बिहार सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से लगातार विकास हो रहा है. मरीजों के हित में विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड की सुविधा का भी उद्घाटन हुआ. सनद रहे कि यह स्वास्थ्य उप केंद्र से ग्राम पगरा, रगड़गंज, सहडिग्री, बेलवा, मठिया, नीतू पूर सहित दर्जनों गांव का को स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है. यह स्वास्थ्य उप केंद्र बिहार की अंतिम सीमा पर उत्तर प्रदेश से सेट विजयीपुर प्रखंड के पगरा गांव में उपलब्ध है.

इस अवसर पर विधानपरिषद सदस्य गपु राय, सिविल सर्जन विरेन्द्र प्रसाद, विजयीपुर के चिकित्सा प्रभारी हरि शंकर मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मशुल अंसारी, विकास सिह, विनोद सिंह, हृदयालाल, जयप्रकाश तिवारी विवेकानंद पांडेय, नागेंद्र पांडेय, सोनेलाल, सोनू पांडेय, अश्वनी तिवारी व रामनिवास सहित सैकड़ो क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply