सीवान : जमीन कारोबारी लल्लू हत्याकांड में शूटर समेत तीन गिरफ्तार, मर्डर वैपन और बाइक बरामद
सीवान || जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा में गत 9 सितंबर को जमीन कारोबारी मोहम्मद तकी उर्फ लल्लू की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल को भी बरामद किया है.
बता दें कि मृतक की पत्नी जेबा फातिमा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर नौ आरोपितों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने 10वें दिन, बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर गांव में छापेमारी की, जिसमें दो मुख्य आरोपित और एक शूटर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में गोपालपुर निवासी संतोष यादव, कुतुब छपरा निवासी सनाउल्लाह उर्फ मोहम्मद धनु और शूटर नंदकिशोर यादव उर्फ नन्नू शामिल हैं.
पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त अपाची और हंटर बाइक, दो पिस्टल, चार जिंदा गोलियां और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं. वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि छापेमारी की गई जगह पर आरोपितों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. हालांकि, इस दौरान तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.