Abhi Bharat

सीवान : हरदिया का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावा पंचायत स्थित हरदिया शिव मंदिर परिसर में लगने वाला प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला सोमवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

बता दें कि हरदिया स्थित शिव मंदिर परिसर में प्राचीन काल से लगता आ रहा महावीरी मेला में कोइरीगावा, हरदिया, सदरपुर, लौवांन, कुवही, तिनभिड़िया, पिपराही, हथीगाही पडरौना, चैन छपरा, बड़हरिया पुरानी बाजार के अखाड़ा दारो ने भव्य जुलूस निकाला. हरदिया शिव मंदिर परिसर में शाम छः बजे शुरू हुआ जुलूस यात्रा मेला में बारी बारी से देर रात तक पहुंचता रहा. इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा. मेले में युवाओं ने परंपरागत हथियारों से करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी, अखाड़े में हाथी, घोड़े, ऊट, बैंड बाजे व ध्वज जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मेला में जुलूस के दौरान बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की लय और धुन पर युवाओं ने खूब डांस किया, जिसका मेला में दूर दराज से आए दर्शकों ने खूब आनंद उठाया. महावीरी अखाड़ा जुलूस की यात्रा और मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सभी अखाड़ा के रास्ते में पडने वाले संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जिसमें महिला एसआई एवं महिला पुलिस बल भी शामिल थी.

वहीं महावीरी अखाड़ा मेला को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ लगातार गस्त करते रहे थे तथा सभी अखाड़ों पर नजर बनाए हुए थे. वहीं एसआई दुर्गा कुमारी हरदिया टोला मस्जिद के पास पुलिस बल के साथ तैनात थी. पुरानी बाजार के मस्जिद के पास एसआई स्नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ मोजूद थी, तो कर्बला बाजार स्थित लक्ष्मण रेखा के पास एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा एस आई ज्ञान प्रकाश, हारून रशीद खान,आदि पुलिस अधिकारी समय के अनुसार अलग-अलग अखाड़ों को मेला में जाने की अनुमति दे रहे थे. इस तरह अखाड़ा दारो के साथ सामंजस्य पूर्ण माहौल बनाकर मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि,भाजपा नेता अनिल कुमार गिरि, जुल्फिकार अहमद मिट्ठू बाबू, सरपंच हांजी नूर आलम अंसारी, मुर्तजा अली पैगाम, मनोज कुशवाहा, विदया भूषण वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, रमेश वर्मा, महताब खान, प्रदीप यादव,वेद प्रकाश वर्मा, बबलू सिंह, भारती सिंह, सुरेश पाण्डेय, लालेश्वर पांडेय, मनोरंजन जी, धनंजय कुशवाहा, भारत प्रसाद, जयनारायण महतो, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, पंचायत सचिव बबलू गॉड सहित अन्य गणमान्य लोग मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.