सीवान : बड़हरिया में महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में मंगलवार को आगामी राम जानकी मठ बड़हरिया के परिसर एवं हरदिया शिव मंदिर परिसर में लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेले के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.
बता दें कि 14 सितंबर को जुलूस व 15 सितंबर को बड़हरिया में महावीरी मेला एव 16 सितंबर को हरदिया शिव मंदिर परिसर में महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन किया जाएगा. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बीडीओ संदीप कुमार व सीओ सरफराज अहमद ने सरफराज अहमद ने बताया कि महावीरी अखाड़ा जुलूस और मेला आयोजित करने वाली समितियो को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. दोनो अधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल मे अखाड़ा मेला का प्रदर्शन करने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा एवं हाथों व अस्त्र शस्त्रों के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा में अश्लील गाने, अस्त्र शस्त्रों के प्रदर्शन करने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ हीं नशे की सेवन कर जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार महावीरी अखाड़ा जुलूसों पर प्रशासन ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखेगा.
वहीं मेला में हाथी के रोक पर सभी लाइसेंसधारियों ने विरोध करते हुए अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने की बात करने लगे, जिसपर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि आपलोगो की बातों को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात कर इसका समाधान निकाल लिया जाएगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, मिर्जा अली अख्तर, भारती सिंह, दाऊद खान, प्रेम प्रकाश सोनी, रहीमुद्दीन खान, राजबल्लम पर्वत, लियाकत अली, मोमताज अंसारी, केसर श्रीवास्तव, मुखिया मुन्ना यादव, साबिर खान, मनोज कुशवाहा, नागेंद्र शर्मा, रमेश वर्मा, प्रदीप यादव, राजकिशोर साह, केशव महतो, डॉ अमीरूल हक, समेत दोनो समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.