सीवान : हर्षोउल्लास के वातावरण में निकला महावीरी अखाड़ा मेला, विभिन्न देवी-देवताओं के भेष-भूसा में दिखे कलाकारों ने लोगों का मन मोहा
सीवान || गुरुवार को शहर में महावीरी अखाड़ा मेला गाजे-बाजे के साथ हर्षोउल्लास के वातावरण में शुरु हुआ. जहां अलग-अलग टुकड़ियों में विभिन्न देवी-देवताओं के भेष-भूसा में दिखे कलाकारों ने लोगों का खूब मन मोहा.
बता दें और सीवान शहर में कुल 18 लाइसेंस वाले अखाड़ा एक नम्बर से शुरू होकर सीरियल में आते हैं, जो शांति वट वृक्ष के रास्ते हाफ़िज़ जी चौक, कसेरा टोली मोड़, सोनार टोली के रास्ते बड़ी मस्जिद, शहीद सराय, थाना रोड, दरबार मस्जिद, दरबार रोड़ से होते हुए राजेंद्र पथ मार्ग के रास्ते जेपी चौक तक पहुंच कर सभी अखाड़ा अपने गंतव्य पर वापस लौट जाएंगे. आज अखाड़ा में जानवरों में हाथी, ऊंट और घोड़ा के साथ डीजे के गगनचूम्बी आवाज़ में कलाकार गीत पेश करते नजर आए तो बहुत सारे कलाकारों ने अपने मनमोहक कलात्मक नृत्य से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अखाड़ा में युवक लाठी भांजते हुए अपना करतब दिखाते नजर आएं. अखाड़ा के मेला में पुलिस और प्रशासन के लोग काफी मुस्तैद नजर आएं. वहीं पीस कमिटी के मेम्बर भी उनका भरपूर साथ देते दिखे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए शांति वट वृक्ष और बड़ी मस्जिद के पास मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ देखी गई और एम्बुलेंस भी तैयारी के साथ नजर आया.
प्रशासन का कैम्प दो जगहों पर बना था एक शांति वट वृक्ष और दूसरा बड़ी मस्जिद के पास. अखाड़ा मेला में शिव के भक्त भी शिव कृतन करते नजर आएं. मेला में लाडला खाटू वाले बाबा की भी तस्वीर दिखी जिसमे लिखा हुआ था कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा. सबसे पहला अखाड़ा मखदुम सराय का अखाड़ा नम्बर एक शांति वट वृक्ष के पास 04:00 बजे पहुंचा जो यहां से 04:30 आगे बढ़ा और फिर 04:45 से लेकर 05:45 बजे बड़ी मस्जिद तक एक घण्टा लक्ष्मण रेखा के पास रुका. फिर 06:00 बजे बड़ी मस्जिद से पास किया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.