सीवान : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, इकलौते चिराग का शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया तथा परिजनों में कोहरा मच गया.
बताते चले कि थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी अमरेश सिंह का इकलौता पुत्र 22 वर्षीय विशाल कुमार 14 अगस्त की देर शाम अपनी बाइक से बड़हरिया बाजार से अपने घर सदरपुर जा रहा था, कि बड़हरिया तरवारा मुख्य पथ के अरबाब आईटीआई मोड़ के पास तेज गति से आ रहे एक कुत्ता से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल विशाल को ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. लेकिन विशाल की हालत नाजुक होने के वजह से उन्हें इलाज के लिए सीवान से गोरखपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था.
वहीं इलाज के दौरान हीं 14 दिन बाद बुधवार की अहले सुबह युवक की मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद युवक का शव जैसे ही सदरपुर गांव पहुंचा पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के चित्कार और विलाप सुनकर हर किसी का आंसू निकल पड़ा. विशाल अपने घर का इकलौता चिराग था. मौके पर शंकर सिंह, प्रभु नाथ सिंह, आशुतोष सिंह, संजय सिंह आदि लोगों ने विशाल की आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.