सीवान : बड़हरिया में शांतिपूर्ण माहौल में निकला चेहल्लुम का अखाड़ा
सीवान || बड़हरिया हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम (चालीसवां) मनाया गया.
मोहर्रम की दसवीं को शहीद हुए इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम भाइयों ने उनके और उनके साथियों की शहादत को याद कर अखाड़ा निकाला, जिसमे बड़हरिया पुरानी बाजार मुर्गियां टोला, माधोपुर, बड़सरा छक्का टोला, लौवान, कुडवा, आठखंभा, सहित अन्य गांवो से अखाड़ा निकाल कर हुसैन की शहादत को याद करते हुए कर्बला पहुंचकर पहलाम किए.
इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने हर चौक चौराहो पर जवानों की तैनाती कर रखा था. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, संवेदनशील जगहों पर जैसे थाना चौक पुरानी बजार आदि स्थलों पर स्वयं निगरानी कर रहे थे. वहीं अखाड़ा में शामिल मुस्लिम भाइयों ने कई तरह के तलवारबाजी, लाठी व डंडा से खेल दखाया. इस प्रकार चेहल्लुम के अवसर पर निकले गए अखाड़ा शांति पूर्ण संपन्न हुआ. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.