सीवान : पेड़ से लटकते युवक के शव मामले में पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में पेड़ की डाली से लटकते युवक के शव मामले में पुलिस ने मृत युवक की मां के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बता दें कि थाना क्षेत्र के बसदेवा गांव निवासी अवधेश साहनी का शव गुरुवार की शाम में घर से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित पेड़ से लटकता मिला. मृत अवधेश की मां आरती देवी ने बताया कि वह बुधवार को सुबह 11 बजे से घर से गायब था. उसके लिखित आवेदन पर थाने में यूपी बिहार के पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. मृत युवक की मां ने पांच लोगों पर अपने बेटे की हत्या कर शव को पेड पर लटकाने का आरोप लगाया गया है. मृत युवक की मां आरती देवी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 22 अगस्त की शाम में लोगों द्वारा सूचना मिली की विशुनपुरा गांव के जीन बाबा के पेड़ पर एक युवक लटका हुआ है, जिसके बाद मेरे साथ मेरे पति, बेटा-बेटी साथ में वहां पहुंचे तो देखा कि अवधेश का चप्पल पेड़ के नीचे रखा हुआ है तथा 40 फुट ऊपर पेड़ की डाली पर लटका हुआ है. बेटा दो दिन से घर पर नहीं आया था. हमलोग रिस्तेदारों के यहां भी पता कर रहे थे, जिसके बाद पता चला कि उसका शव पेड़ पर लटका हुआ है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक की मां ने बसदेवा गांव के रामजनम साहनी, किसान साहनी, कमलेश साहनी, विशुनपुरा गांव के पहवारी राजभर तथा यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव के विकास कुमार को हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर कई बिंदुओ पर गहन छानबीन कर रही है. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.