सीवान : भारत बंद का दिखा मिलाजूला असर, मुख्य सड़क से भीड़ नदारद
सीवान || एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठनों के आज भारत बंद का सीवान जिले में मिला जुला असर देखने को मिला.
शहर में सुबह 8 बजे से ही पासवान चौक, जेपी चौक, बाबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़, रजिस्ट्री कचहरी मोड़ व गोपालगंज मोड़ समेत कई जगहों पर भीम आर्मी, माले व अन्य दलित सगठनों से जुड़े लोगो ने चौक-चौराहों कों जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हरदिया मोड़ से तरवारा मोड़, बाबूनिया मोड़ राजेंद्र पथ, जेपी चौक होते हुए गोपालगंज मोड़ व बस स्टैंड तक मुख्य पथ पर स्थित दुकाने खुलती बंद होती दिखी, जिनमें अधिकांश लोग प्रदर्शनकारियों के डर की वजह से दुकाने बंद करते दिखे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों मे संविधान की प्रति ले रखी थीं व केंद्र सरकार के विरोध मे नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों से यह पूछने पर कि यह अवरोध किस लिए किया जा रहा है तो उनमे से काफ़ी लोग विरोध के सही कारण कों नहीं बता सके, जिससे यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि यह जुटाई गई भीड़ थी जो सिर्फ अपना प्रदर्शन करने के लिए भाड़े पर लाई गई थी. मुख्य बाजार कों छोड़ अंदर की सभी दुकाने सुचारु रूप से चलती दिखी. हालांकि शहर में अन्य दिन की अपेक्षा काफ़ी कम भीड़ थी, जिससे यह भी स्पष्ट है कि इस बंद की वजह से बाजार पर ज्यादा असर पड़ा है. एहतियातन कई विद्यालयों ने अपने यहां छुट्टी कर दी थी, जिससे कि बच्चे व परिजन भारत बंद की वजह से परेशान न हो.
वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा सिर्फ पैदल यात्रियों को हीं आवागमन की अनुमति दी गई थी. साइकिल, रिक्शा, बाइक समेत किसी भी चार पहिया वाहन कों आवाजाही की इजाजत नहीं थी. पुरे प्रदर्शन के दौरान गोपालगंज मोड़ पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष तो बबुनीया मोड़ पर नगर थानाध्यक्ष अपने दल बल के पूरी मुस्तैदी से तैनात दिखें. वहीं यातायात थानाध्यक्ष भी अपने दलबल के साथ यात्री सहायता को तत्पर दिखें. कुछ लोगों को पर्दशनकारियों से तू-तू, मैं-मैं करते देख पुलिस बल द्वारा समझा बुझा कर मामले कों शांत करवाया गया. दोपहर दो बजे के बाद प्रदर्शनकारी शिथिल पड़ते दिखें व कई जगहों से जाम स्वतः समाप्त हो गया. इस दौरान पुरे जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं रही. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.