Abhi Bharat

सीवान : कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के विरोध में बड़हरिया में निजी चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च

सीवान/बड़हरिया || आरजीकर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की पारा स्नातक छात्रा की अस्पताल परिसर में दुष्कर्म कर नृशंस हत्या कर दिए जाने के विरोध में शनिवार को बड़हरिया के सभी निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने अपना अपना क्लीनिक बंद कर शाम में डॉ अशरफ अली एवं डॉ शाईका नाज के नेतत्व में कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च डॉ इमामुद्दीन हैदर के निजी क्लीनिक से शुरू होकर मुख्य बाजार के रास्ते थाना चौक, ब्लॉक रोड होते हुए वापस गरीब हॉस्पिटल के पास कैंडल मार्च संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ो की संख्या में चिकित्सक एवं निजी अस्पतालों में कार्य कर रही महिलाएं भी शामिल हुई. कैंडल मार्च के दौरान चिकित्सकों ने बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है. बेटी पढ़ी, बेटी बची नहीं आदि तख्तियों के साथ घटना में शामिल कातिलों को फांसी की मांग कर रहे थे. वहीं डॉक्टर अशरफ अली एवं डॉक्टर इमामुद्दीन हैदर ने मांग किया कि इसमें शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए चिकित्सकों के कार्य स्थल पर सुरक्षा मुहैया कराया जाय.

मौके पर डॉ अशरफ अली, डॉ शाईका नाज, डॉ इमामुद्दीन हैदर, डॉ नुरुल हक, डॉ सुजीत कुमार डॉ रमेश राम, डॉक्टर फैसल बसर बीडीएस, डॉ एन अहमद बीडीएस, डॉ मिर्जा सरफराज, डॉक्टर गुड्डू कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश बीडीएस सहित सैकड़ो की संख्या में चिकित्सक शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.