Abhi Bharat

सीवान : उत्कृष्ट कार्यों को लेकर बड़हरिया सीओ एवं थानाध्यक्ष हुए सम्मानित

सीवान || स्थानीय गांधी मैदान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी द्वारा बड़हरिया प्रखंड में एक अभियान के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड योजना में उठाए गए उत्कृष्ट सहयोग के लिए बड़हरिया अंचल अधिकारी सरफराज अहमद व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार को अपने पद पर कार्य करते हुए आयुष्मान कार्ड अभियान में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बड़हरिया पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व एसआई ज्ञान प्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं बीपीआरओ सूरज कुमार ने अपने पद पर कार्य करते हुए अहम भूमिका निभाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि बड़हरिया पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे अन्य पुलिस कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर अज्ञात हत्या एव लूट के कई कांडों का त्वरित अनुसंधान एव सफल उद्भेदन को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

मौके पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी सहित अधिकारी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.