कैमूर : एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने सरकार पर बोला हमला, डबल इंजन सरकार की दोनो इंजनों को बताया बीमार
कैमूर/भभुआ || कैमूर पहुंचे एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन से गाड़ी तेज नहीं दौड़ती, इंजन को सही होना चाहिए. इसमें दोनों इंजन बीमार है, इसीलिए बिहार में सही रोड पर गाड़ी नहीं चल रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार में कमीशन खोरी आम है. बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, महंगाई बढ़ते जा रही है, बैंक लूटे जा रहे हैं और हॉस्पिटलों में कमीशन खोरी हो रही है. जितने पुल-पुलिया, इमारतें बन रहे हैं, उसमें कमीशन खोरी कर लूटा जा रहा है. ऐसे में बिहार का विकास कहां से होगा? बिहार में यही नहीं क्राइम भी बेकाबू है और करप्शन भी चरम सीमा पर है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसर को इतना चढ़ा रखा है कि यहां पर मुखिया जिला परिषद और आम लोंगों का कोई इज्जत नहीं है. मंत्री की भी ऐसी हालत है कि अपने विभाग के सचिव से भी बात करने में घबराता है. सबसे बड़ा बिहार का नुकसान नीतीश कुमार जी ने किया है, जो बिहार के लोकतंत्र को तानाशाही और अफसर शाही से बिहार को हवाले कर दिया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.