मोतिहारी : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में कांग्रेस ने पीएम-सीएम का फूंका पुतला
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || राजधानी पटना में बुधवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई के विरोध में पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित चरखा पार्क के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पटना में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कहर बरपा कर नीतीश सरकार और उसकी पुलिस ने हिटलरशाही की याद ताजा कर दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. ई गप्पू राय ने कहा कि देश और राज्य के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. आए दिन यहां बलात्कार,हत्या,लूट-खसोट जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस डबल इंजन की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि यदि आप बिहार से हैं और किसी अन्य के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं या फिर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं तो पलटू राम की सरकार आपको अपना पुलिसिया ताकत दिखा कर डराने धमकाने का काम करेगी.
पुलिसिया बर्बरता का जवाब वर्ष 2025 के चुनाव में देगी जनता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज मोतिहारी के चरखा पार्क के समीप पुतला दहन कर पलटू राम की सरकार और उनकी पुलिस को जनता साफ साफ संकेत देना चाह रही है कि 2025 में तख्ता पलट होगा और महागठबंधन की सरकार आएगी. वहीं इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू यादव ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब संविधान ने धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार के आगे व्यक्त करने का अधिकार दिया है तो प्रदर्शनकारियों के साथ यह बर्बरता क्यों? जब संविधान का रक्षक ही उसका भक्षक बन जाएगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों एवं उसके नेताओं-कार्यकर्ताओं के प्रति सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जो सरासर गलत है. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के तानाशाही रवैया का जवाब सूबे की जनता 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें गद्दी से उतार कर देगी.
इस मौके पर मुमताज़ अहमद, विजय शंकर पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, बिंटी शर्मा, अखिलेश्वेर प्रसाद यादव, कुमार रंजन शर्मा, रोमा खान, इकबाल आलम, जितेंद्र यादव, मुन्नी सहनी, अजीत श्रीवास्तव, अफरोज आलम, सत्येंद्र नाथ तिवारी, बृजमोहन सिंह, आफताब आलम, विनय कुमार उपाध्याय, ऋषि सिंह एवं इकबाल जफर सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.